लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक युवती से सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. खबर है कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के थाना रेहड़ के खानूवाला जंगल में चार युवकों ने एक युवती से सामूहिक बलात्कार किया.
हैवानों ने पहले उस युवती के प्रेमी को पेड़ से बांध फिर उसके साथ बारी-बारी से मुंह काला किया. शोर मचने पर आरोपी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए. पीड़िता 11 वीं की छात्रा है.
बताया जा रहा है कि पीड़िता गुरूवार शाम अपने दोस्तों के साथ थाना रेहड़ के अंतर्गत खानूवाला जंगल में घूमने आई थीं कि तभी पीछे से आये चार युवकों ने उनपर हमला कर दिया. चारो युवकों ने प्रेमी को पेड़ से बांधकर उसकी प्रेमिका को अपनी हवस का शिकार बनाया.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 376 (डी) एवं यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पास्को ) के तहत मामला दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन की जा रही है.