लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कांठ में महापंचायत करने जा रहे भाजपा सांसद संगीत सोम और तीन सांसद को पुलिस ने आज हिरासत में ले लिया है. कांठ में एक हफ्ते से एक धार्मिक मामले को लेकर विवाद बनी हुई है. बताया जा रहा है कि भाजपा आज वहां महापंचायत का एलान किया है. महापंचायत को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने धारा 144 लगा दी है. वहां किसी को भी प्रशासन के इजाजत के बगैर जाने की अनुमती नहीं है.
भाजपा विधायक संगीत सोम आज अपने सहयोगियों के साथ महापंचायत के लिए जा रहे थे. इसी क्रम में पुलिस ने सुरक्षा को लेकर उन्हें हिरासत में लिया गया. इधर पुलिस ने महापंचायत को टालने के लिए सुरक्षा बड़ा दी है.
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि मुरादाबाद में करीब एक हफ्ता पहले धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर लगाने को लेकर विवाद हो गया था. भाजपा ने इस मामले को राजनीतिक तूल दे दिया. भाजपा ने इस मामले में पड़ते हुए लाउडस्पीकर लगाने की बात कही थी और कांठ में महापंचायत बुलायी थी.