24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी:बिजली और पानी पर घमासान,भाजयुमो कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हिंसक झडप

लखनऊ:बिजली और पानी की किल्लत को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया है. बीजेपी कार्यकर्ता राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. बिजली-पानी की किल्लत पर बीजेपी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि वह लोकसभा चुनाव के पहले इसपर […]

लखनऊ:बिजली और पानी की किल्लत को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया है. बीजेपी कार्यकर्ता राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

बिजली-पानी की किल्लत पर बीजेपी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि वह लोकसभा चुनाव के पहले इसपर पूरा ध्‍यान देती थी लेकिन इस चुनाव में करारी हार के बाद अखिलेश सरकार जानकर बूझकर बिजली की किल्लत पैदा कर रही है.पुलिस सूत्रों के मुताबिक बिजली संकट, खराब कानून-व्यवस्था, महिला उत्पीडन इत्यादि समस्याओं को लेकर भाजपा के विभिन्न संगठनों के प्रदर्शनों की श्रृंखला में आयोजित भाजयुमो के मुजाहिरे के दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने उग्र रुप अख्तियार करते हुए विधानभवन का घेराव की कोशिश की.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बैरीकेडिंग करके उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और उन्होंने पुलिस पर पथराव किया तथा कुछ पुलिसकर्मियों को मारापीटा. जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले फेंके तथा पानी की बौछार की. सूत्रों के मुताबिक पथराव तथा मारपीट में कुछ पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों को चोटें आयी हैं.

इस बीच, भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि पिछले कई दिनों से बिजली संकट, खराब कानून-व्यवस्था, महिला उत्पीडन तथा टीईटी अभ्यर्थियों की समस्याओं को लेकर भाजपा के सिलसिलेवार कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन कर रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बर्बरतापूर्ण तरीके से कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार सदन के अंदर और उसके बाहर सरकार का ध्यान खींचने के लिये शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रही है. अगर सरकार जनसमस्याओं को सुलझाने के लिये काम नहीं करेगी तो विपक्ष उसका विरोध करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें