28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी:छात्र नेता को दौड़ा कर मारी गोली,मौत

लखनऊ:वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एक छात्र नेता की हत्या कर दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र नेता अभिषेक कुमार सिंह की हत्या चुनावी रंजिश के कारण की गई है.आने वाले चुनाव में वह अध्‍यक्ष पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर खड़ा था.घटना रविवार देर रात की है. बताया जा […]

लखनऊ:वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एक छात्र नेता की हत्या कर दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र नेता अभिषेक कुमार सिंह की हत्या चुनावी रंजिश के कारण की गई है.आने वाले चुनाव में वह अध्‍यक्ष पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर खड़ा था.घटना रविवार देर रात की है.

बताया जा रहा है कि चुनाव की वजह से उसकी हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस मामले में पुलिस ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपनी हत्या की आशंका के पहलेअभिषेक भागने में कामयाब हुआ लेकिन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे की वो उसको लगभग 500 मीटर तक दौड़कर पकड़ के गोली उसके सिरपर दाग दी. इससे छात्र नेता की मौके पर ही मौत हो गई. हत्यारे अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.

अभिषेक वाराणसी के काशी विद्यापीठ से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था. वह यहीं से इस बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने वाला था. घटना के बाद पहुंची वाराणसी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्ट मार्टम को भेज दिया. बदमाशों को पकड़ने के लिए खोजबीन शुरू कर दी हैं, पुलिस पहली नजर में इस हत्या का कारण चुनावी रंजिश मान कर चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें