लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक बलात्कार और हत्या की खबरें सामने आ रही हैं. बदायूं घटना के बाद यूपी में बलात्कार की घटना ने और जोर पकड़ा है. यूपी के सीतापुर में गैंगरेप और हत्या की ताजा घटना हुई है. सीतापुर के बीजपरिया गांव में एक लड़की को दिनदहाड़े अपहरण के बाद उसके साथ आठ युवकों ने गैंगरेप किया. इससे भी जब उनका मन नहीं भरा तो लड़की को जिंदा जला दिया.
पीड़ित परिवार के अनुसार सीतापुर के बीजपरिया गांव के ही 8 दबंगों ने लड़की को अगवा कर गैंगरेप के बाद जिंदा जला दिया. पीड़ित परिवार ने बताया कि कुछ दिनों से विकास नाम का दबंग लड़की को जबरन शादी के लिए परेशान कर रहा था. इसकी शिकायत पुलिस से भी किया गया,लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की. पीड़ित परिवार का आरोप है कि विकास नाम का दंबग ने ही लड़की को अगवा कर पहले अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया और फिर बाद में जिंदा जलाकर उसकी हत्या कर दिया.
फिलहाल इस मामले में पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन कर रही है. अभी तक कोई भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.