मुजफ्फरनगर: पुलिस ने आज बताया कि यहां 20 साल की एक लड़की के साथ उसके एक मित्र सहित आठ लोगों ने कथित रुप से सामूहिक दुष्कर्म किया और इसका वीडियो बनाकर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अपलोड कर दिया.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने एक शिकायत में कहा कि पिछले साल अगस्त में वह अपने मित्र के साथ खाना खाने गयी थी. बासधादा गांव के पास उन्हें चार युवकों ने रोका और उसे एक सुनसान स्थान पर ले गए जहां तीन लोग पहले से ही मौजूद थे.
उसने आरोप लगाया कि पांच लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया जबकि तीन अन्य ने इस पूरे घटनाक्रम को कैमरे में रिकार्ड किया. आरोपियों ने उसे इस घटना के बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी. पुलिस के अनुसार पीड़ित ने इस भय से शिकायत नहीं दर्ज करायी कि आरोपी इस वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड कर सकते हैं. बहरहाल, इस वीडियो को फेसबुक पर अपलोड किए जाने के बाद उसने पुलिस से संपर्क किया.
एसएसपी एचएन सिंह ने कहा कि भारतीय दंड संहिता और आइटी कानून के विभिन्न प्रावधानों के तहत आठ लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों में राशिद, वासिक, अब्दुल रहमान, शोकन, अबुल, मोनू, राहुल और सलाउ शामिल हैं. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और शेष को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.