कानपुर : स्वरुप नगर इलाके में एक कालेज शिक्षक ने कथित रुप से गुस्से में आकर अपनी पत्नी को धक्का दिया था जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने टीचर पति को गिरफ्तार कर लिया.
स्वरुपनगर के सर्किल आफिसर डीएसपी राकेश नायक ने बताया कि औरैया का रहने वाला मुकेश राजपूत यहां एक प्राइवेट कालेज में बीएड का टीचर था. कल शाम उसने पुलिस को सूचना दी कि वह घर से बाहर गया था जब वापस लौटा तो उसने अपनी छह माह की बच्ची को बिस्तर पर जबकि चार साल के बेटे को कुर्सी पर बैठा पाया. जब वह घर के दूसरे कमरे में गया तो वहां उसकी पत्नी नीता (32 साल) का शव पडा था और उसके सिर और हाथ से खून बह रहा था. उसने पुलिस को यह भी बताया कि घर में पत्नी के सोने के जेवर रखे थे वह गायब है.सीओ नायक ने बताया कि पुलिस को पति पर शक हुआ तो वह देर रात पति को पुलिस स्टेशन पकड लायी और सख्ती से पूछताछ करने पर सच सामने आया.
पति द्वारा पुलिस के समक्ष दिए गए बयान के अनुसार उसका अपनी पत्नी से रोज झगडा होता था. कल भी पत्नी से झगडा हुआ जिसमें पत्नी से उसे थप्पड मार दिया. इससे उसे गुस्सा आ गया और उसने पत्नी नीता को जोर का धक्का दे दिया जिससे वह फर्श पर गिर पडी. पत्नी के सिर से खून बहता देख वह घबरा गया और घर से बाहर चला गया. बाद में जब वह घर वापस आया तो उसने पत्नी को मरा पाया. सीओ ने बताया कि नीता के घर वालों ने उसके उपर दहेज उत्पीडन का मामला भी दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आज पति को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है.