23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे ने 100 नंबर पर दी फर्जी बम धमाके की सूचना,पुलिस विभाग में हडकंप

कानपुर : टीवी सीरियल में पुलिस कंट्रोल रुम का 100 नंबर डायल करते ही मौके पर पुलिस को पहुंचता देखकर एक 10 साल के बच्चे ने भी पुलिस के 100 नंबर पर फोन कर फर्जी बम धमाके की खबर दे डाली. खबर से शहर की पुलिस हाई एलर्ट हो गयी और अधिकारी मौके पर पहुंच […]

कानपुर : टीवी सीरियल में पुलिस कंट्रोल रुम का 100 नंबर डायल करते ही मौके पर पुलिस को पहुंचता देखकर एक 10 साल के बच्चे ने भी पुलिस के 100 नंबर पर फोन कर फर्जी बम धमाके की खबर दे डाली. खबर से शहर की पुलिस हाई एलर्ट हो गयी और अधिकारी मौके पर पहुंच गये. बाद में पता चला कि यह टीवी सीरियल देख कर बच्चे द्वारा दी गई फर्जी सूचना थी. पुलिस ने बच्चे तथा उसके घर वालों को कडी हिदायत देकर छोड दिया.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कल दोपहर रावतपुर के रहमतनगर निवासी 10 वर्षीय शमीम ने पुलिस कंट्रोल रुम के 100 नंबर पर फोन कर नमक फैक्टरी चौराहे पर बम विस्फोट की सूचना दी. सूचना से पुलिस विभाग में हडकंप मच गया और पुलिस हाईएलर्ट हो गयी. एस पी ग्रामीण :रुरल: अनिल मिश्र के नेतृत्व में कई पुलिस थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. जांच करने पर पता चला कि कोई बम विस्फोट नहीं हुआ है और यह सूचना फर्जी है.

पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पाया कि यह सूचना 10 साल के बच्चे शमीम ने दी थी. पुलिस ने उसका पता करके उससे यह खबर देने का कारण पूछा तो उसने मासूमियत से जवाब दिया कि उसने टीवी सीरियल में देखा था कि 100 नंबर डायल करने पर तुरंत पुलिस आ जाती है उसने यही देखने के लिये फोन किया था. पुलिस अधिकारियों ने घर में मौजूद उसकी मां और बहन को डांटा तथा बच्चे को आगे ऐसी हरकत न करने की कडी चेतावनी दी. एस पी मिश्र ने बताया कि चूंकि यह हरकत एक छोटे बच्चे ने की थी इसलिये उसे डांट कर और चेतावनी देकर छोड दिया गया. अगर कोई बडा व्यक्ति यह हरकत करता तो उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें