27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी: भाजपा नेता की हत्या के मामले में दो और गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर : भाजपा नेता ओमवीर सिंह की हत्या के मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में दो और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आज यहां बताया कि अपराध के बाद हमलावर सिंह की लाइसेंसी रिवॉल्वर छीन कर भाग गए थे जिसे बरामद कर लिया गया है. सर्किल ऑफिसर महेश मिश्रा ने बताया […]

मुजफ्फरनगर : भाजपा नेता ओमवीर सिंह की हत्या के मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में दो और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आज यहां बताया कि अपराध के बाद हमलावर सिंह की लाइसेंसी रिवॉल्वर छीन कर भाग गए थे जिसे बरामद कर लिया गया है.

सर्किल ऑफिसर महेश मिश्रा ने बताया कि रविन्दर उर्फ मोटू और उसके बैंक गार्ड को कल शाम गिरफ्तार किया गया. बैंक गार्ड का नाम भी रविन्दर है. मिश्रा ने बताया कि उन्होंने सिंह की लाइसेंसी रिवॉल्वर और अपराध के दौरान आरोपियों द्वारा प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है. उन्होंने बताया कि एक आरोपी पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत था.

कल की गई गिरफ्तारी से पहले एक अन्य आरोपी मोनू को मामले के सिलसिले में हिरासत में लिया जा चुका है. मिश्रा ने बताया कि पुलिस दो फरार आरोपियों…. गुरबीर तथा राहुल की तलाश कर रही है. 47 वर्षीय ओमवीर सिंह सेना से सेवानिवृत्त हुए थे और मीरापुर शहर में भाजपा इकाई के अध्यक्ष थे. उन्हें फौजी के नाम से भी जाना जाता था.

पुलिस के अनुसार, 10 जून को सुबह की सैर पर गए सिंह को हमलावरों ने करीब से गोलियां मारी. सिंह के पास लाइसेंसी रिवाल्वर थी जिससे उन्होंने हमलावरों पर गोली चलाई और एक हमलावर घायल हो गया. लेकिन वह लोग सिंह से उनकी रिवॉल्वर छीन कर भाग गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें