23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाजवादी पार्टी में वापसी का सवाल ही नहीं : बेनी

लखनउ: पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने उनके पुन: समाजवादी पार्टी में शामिल होने की संभावनाओं को लेकर चल रही कयासबाजी को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि वह सपा में कभी वापस जाने वाले नहीं हैं. वर्मा ने आज यहां संवाद्दाताओं से कहा, ‘‘मीडिया के एक तबके में मेरे पुन: समाजवादी […]

लखनउ: पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने उनके पुन: समाजवादी पार्टी में शामिल होने की संभावनाओं को लेकर चल रही कयासबाजी को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि वह सपा में कभी वापस जाने वाले नहीं हैं.

वर्मा ने आज यहां संवाद्दाताओं से कहा, ‘‘मीडिया के एक तबके में मेरे पुन: समाजवादी पार्टी में शामिल होने की संभावना को लेकर खबरें चल रही हैं जिन्हें मैं सिरे खारिज करता हूं. मेरे पुत्र राकेश वर्मा के भी सपा में जाने का कोई प्रश्न नहीं उठता.’’ यह कहते हुए कि यह प्रचार एक साजिश के तहत किया जा रहा है, वर्मा ने कहा कि इस दुष्प्रचार में कुछ कांग्रेसियों के भी शामिल होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता.

बेनी ने कहा, ‘‘यह सच है कि मैं तीस साल तक समाजवादी पार्टी में रहा हूं. मगर मैंने वह पार्टी उसके मुखिया (मुलायम सिंह यादव) के कृत्यों के कारण छोडी है. अब मैं कांग्रेस में हूं और मेरी मौत भी कांग्रेस के झंडे के नीचे ही होगी.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें