22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलात्‍कार तो नॉर्मल रूटीन है: डीजीपी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में इन दिनों एक के बाद एक बलात्‍कार की घटनाएं हो रही हैं. देश-दुनिया में इसकी चर्चा है. संयुक्‍त राष्‍ट्र तक ने बदायूं मामले में जांच की मांग कर डाली है, लेकिन यूपी की पुलिस के लिए यह सब साधारण और रूटीन लगती है. उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने बलात्‍कार मामले […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में इन दिनों एक के बाद एक बलात्‍कार की घटनाएं हो रही हैं. देश-दुनिया में इसकी चर्चा है. संयुक्‍त राष्‍ट्र तक ने बदायूं मामले में जांच की मांग कर डाली है, लेकिन यूपी की पुलिस के लिए यह सब साधारण और रूटीन लगती है. उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने बलात्‍कार मामले में एक विवादित बयान दिया है. डीजीपी आनंद लाल बनर्जी ने एक बयान में कहा कि रेप की घटनाएं तो नॉर्मल रूटीन है. उनका कहना है कि रेप की घटनाओं में कोई वृद्धि नहीं हुई है. इतनी घटनाएं तो हर वर्ष होती हैं.

इधर बनर्जी के बयान पर बवाल शुरू हो गया है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने बनर्जी की इस टिप्पणी की आलोचना की है. आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि रेप रोके नहीं जा सकते, लेकिन दिक्कत यूपी पुलिस के साथ है.

इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में कई दफा रेप पर विवादित बयान दिये जा चुके हैं. राज्‍य के मुख्‍यमंत्री और सपा प्रमुख तक ने बलात्‍कार मामले पर आपत्तिजनक बयान दिया है. गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश में बदायूं घटना के बाद से लगभग रोजाना बलात्‍कार और हत्‍या की खबरें आने लगी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें