भोपाल: मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने एक के बाद एक हो रही बलात्कार की घटनाओं को लेकर आलोचना का शिकार हो रही उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार का यह कहते हुए बचाव किया कि कोई बलात्कारी यह कहकर तो नहीं जाता कि वह बलात्कार करने जा रहा है.
गौर ने आज यहां कुछ पत्रकारों से चर्चा में कहा कि कोई हमसे कहकर तो जा नहीं रहा कि वह बलात्कार करने जा रहा है, ऐसा हो तो उसे पकड लिया जाये. उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर कोई शिकायत करता है तो उस पर कार्रवाई कर सकते हैं लेकिन जब तक शिकायत नहीं होती तब तक क्या हो सकता है.
गौर ने कहा कि बलात्कार जैसी घटनायें ट्रैफिक नियम तोडने जैसी नहीं हैं कि आप लोगों को हेलमेट पहनने के लिये बाध्य कर दें. उन्होंने कहा कि बलात्कार के मामलों में शिकायत आने पर ही ठोस कार्रवाई हो सकती है. उन्होंने कहा कि यह पुरुष महिलाओं पर निर्भर करता है. कभी सही होता है, कभी गलत होता है, इसमें मुलायम सिंह या अखिलेश क्या कर सकते हैं.
बलात्कार की घटनाओं को रोकने के संबंध में पूछे जाने पर गौर ने कहा कि महिलाओं को जूडो कराटे सीखना चाहिये. उन्होंने भोपाल की एक घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां एक लडकी श्वेता मिश्र ने वीरता दिखाते हुए लुटेरों को लात मारी और खुद को लुटने से बचाया. उन्होंने कहा हालांकि इस दौरान श्वेता गिर गई लेकिन उसने वीरता तो दिखाई.