सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में हाल में पेड पर फांसी से लटकी पायी गयी एक किशोरी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उससे बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस अधीक्षक तहसीलदार सिंह ने आज यहां बताया कि तीन जून को मिश्रिख क्षेत्र में एक पेड पर फांसी के फंदे से लटकी लड़की के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ बलात्कार होने या उसका गला घोंटकर हत्या किये जाने की पुष्टि नहीं हुई है. उसकी मृत्यु फांसी लगाने के कारण हुई है.
उन्होंने बताया कि लड़की ने आत्महत्या की थी जिसके कारणों की पडताल की जा रही है. गौरतलब है कि बदायूं में दो लड़कियों की सामूहिक बलात्कार के बाद पेड पर फांसी से लटकाकर हत्या किये जाने की वारदात को लेकर मचे बवाल के बीच सीतापुर के मिश्रिख में तीन जून को 15 साल की एक लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में पेड पर लगे फांसी के फंदे से लटकती पायी गयी थी.
माना गया था कि इस लड़की की भी बलात्कार के बाद हत्या की गयी है. इस मामले में बालिका के पडोस में रहने वाले एक व्यक्ति और उसके तीन बेटों समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था.