मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के खुब्बापुर गांव में एक युवक ने बंदूक की नोक पर 14 वर्षीय एक लड़की से उसके घर में कथित बलात्कार किया. लड़की की मां ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि युवक पंकज कुमार ने लड़की से उस समय बलात्कार किया जब वह घर पर अकेली थी. उसने इस बारे में पुलिस को बताने की स्थिति में लडकी को जान से मारने की धमकी दी. आरोपी फरार है. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.