नयी दिल्ली : बलात्कार की घटनाओं पर अखिलेश यादव सरकार पर चारों ओर से हो रहे हमलों के बीच समाजवादी पार्टी :सपा: के नेताओं द्वारा इस संबंध में अजीबोगरीब दलीलें दी जा रही हैं और उनका कहना है कि कई बार जब लडकियों और लडकों के बीच संबंध सामने आ जाते हैं तब इसे बलात्कार का नाम दे दिया जाता है.
सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने कहा, ‘‘कई स्थानों पर जब लडकियों एवं लडकों के रिश्ते सामने आ जाते हैं तब इसे बलात्कार करार दिया जाता है. कई स्थानों पर लडकियां और लडके तैयार :विवाह करने: होते हैं लेकिन झूठी शान के लिए हत्या होती है. सबसे दुखद और गंभीर बात यह है कि ऐसी घटनाएं नहीं रुक रहीं हैं. ऐसी घटनाएं दूसरे स्थानों पर भी होती हैं लेकिन वे सुर्खी नहीं बन पाती हैं.’’
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कहा कि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार ‘असंवेदनशील’ नहीं है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘ क्या किया जाए. हम संवेदनशील हैं. हम असंवेदनशील नहीं हैं. दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है. आप अपना काम करें और हमें अपना काम करने दें.’’