अलीगढ़ : बदायूं में दो नाबालिग लड़कियों से गैंग रेप पर मामला अभी थमा भी नहीं था कि अलीगढ़ में महिला जज से रेप की कोशिश की गयी और जबरन कीटनाशक पिला कर उनकी हत्या की भी कोशिश की गयी. महिला जज के साथ मारपीट भी की गयी. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भरती कराया गया है.
सोमवार को महिला जज अपने आवास पर बेहोश थीं. अलीगढ़ के एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि पीड़ित के भाई की शिकायत पर रेप का केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी तक पीड़ित महिला जज का मेडिकल नहीं कराया जा सका है. पुलिस उनके होश में आने का इंतजार कर रही है. पुलिस ने बताया कि वारदात की जगह से कीटनाशक की आधी भरी हुई शीशी भी मिली है.