30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश ने डीजल का दाम बढाने पर किया मोदी सरकार पर तंज

चंदौली (उप्र): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डीजल की कीमत में की गयी बढोतरी के लिए केंद्र में सत्तारुढ नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आज यहां कहा कि लोगों को आने वाले दिनों में ऐसी बहुत सी चीजें देखनी पडेंगी. अखिलेश ने आज यहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और दिवंगत पूर्व विधायक […]

चंदौली (उप्र): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डीजल की कीमत में की गयी बढोतरी के लिए केंद्र में सत्तारुढ नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आज यहां कहा कि लोगों को आने वाले दिनों में ऐसी बहुत सी चीजें देखनी पडेंगी.

अखिलेश ने आज यहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और दिवंगत पूर्व विधायक गंजी प्रसाद की प्रतिमा अनावरण के मौके पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा ‘‘डीजल की कीमत बढा दी गयी है और आने वाले दिनों में लोगों को ऐसी बहुत चीजें देखनी पडेंगी.’’ मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार से हताश कार्यकर्ताओं का मनोबल बढाने की नीयत से कहा कि हार से हिम्मत हारने की जरुरत नहीं है क्योंकि पार्टी ने हमेशा धर्मनिरपेक्षता की राह पर चलकर सांप्रदायिकता के खिलाफ संघर्ष किया है और आगे भी करेगी.

अखिलेश ने कहा ‘‘हम चुनाव भले ही हार गये हों. हम अपनी राजनीतिक विचार धारा को छोडने वाले नहीं है. कामयाबी के लिए सांप्रदायिकता का रास्ता पकडना आसान है. मगर धर्मनिरपेक्षता के रास्ते पर चलना कठिन है. हमने धर्मनिरपेक्षता का रास्ता चुना है. हमारी पार्टी जनतात्रिक मूल्यों में भरोसा करती है और लोगों का सम्मान करती है.’’

अखिलेश ने दावा किया, ‘‘इस कठिन लडाई में लोकसभा के बीते चुनाव में समाजवादी पार्टी को इसके पहले हुए चुनाव के मुकाबले ज्यादा वोट मिले हैं. इस चुनाव में भी लोगों ने सपा को समर्थन दिया है.’’ मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार से लगभग डेढ साल के लिए बिजली और कोयला उधार देने की मांग करते हुए कहा कि वर्ष 2016 तक उत्तर प्रदेश केंद्र सरकार को सारा उधार ब्याज सहित चुका देगा और जरुरी हुआ तो हम उन्हें उससे भी ज्यादा वापस कर देंगे. उन्होंने मोदी सरकार के मंत्रियों पर तंज करते हुए कहा कि अब ‘ट्वीट’ की नई चलन शुरु हो गयी है और हर मंत्री बिजली के मामले में अपनी सफाई देने के लिए ‘ट्वीट’ कर रहा है.

लोगों से यह पूछते हुए कि क्या कोई ‘ट्वीट’ का मतलब जानता है, अखिलेश ने मौके पर मौजूद जिलाधिकारी से कहा, ‘‘डीएम साहब कृपया लोगों को ट्वीट का अर्थ समझाएं.’’ उन्होंने समारोह में मौजूद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारी पार्टी को आप लोगों (पत्रकारों) के लिए भी लडना है. आप लोगों को भी उपर बैठे लोगों की तरह अच्छी तनख्वाह मिल सके, क्योंकि न्यूज चैनल और समाचार पत्र कमाई तो मोटी कर रहे हैं. मगर अपने नीचे के कर्मचारियों को कुछ दे नहीं रहे.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें