नयी दिल्ली: यूपी के बंदायू की घटना अभी शांत भी नहीं हुई थी कि बस्ती के एक गांव से भयावह घटना की खबर आ गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्ती के एक गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर एक नाबालिग छात्रा को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है. लड़की की उम्र 17 साल है. घटना के बाद पीड़ित लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि घर के बाहर बर्तन साफ करते वक्त गांव के ही सात दबंगों ने छात्रा के साथ छेड़खानी की कोशिश की लेकिन नाकाम रहने पर मिट्टी का तेल डालकर छात्रा को आग के हवाले कर दिया. पीड़ित के परिवार का आरोप है कि शिकायत के बावजूद बस्ती की पुलिस ने छेड़खानी का मुकदमा दर्ज नहीं किया और उल्टे उन पर आरोपियों से सुलह करने का दवाब डाला. बस्ती में छात्रा को जलाने के मामले में अब तक पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि 4 अब भी फरार हैं.