कानपुर: केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार से अच्छे संबंध होने की उम्मीद करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि संघीय ढांचे में केंद्र और प्रदेश सरकारों के संबंध बेहतर होने चाहिएं.उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदेश की सपा सरकार के साथ केंद्र सरकार के संबंध अच्छे रहेंगे और राज्य सरकार को जो अनुदान मिलना चाहिए, वह मिलता रहेगा.
प्रदेश की बिजली समस्या पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वयं बिजली उत्पादन में पूरी तरह से सक्षम है लेकिन केंद्र सरकार ने उसे कोयला नहीं दिया, इसीलिये बिजली उत्पादन के लिये नौ (9) एमओयू समझौता पत्र विभिन्न कंपनियों के साथ साइन होने के बावजूद बिजली उत्पादन नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि बिजली को लेकर जो राजनीति हो रही है, वह गलत है.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता की पत्नी के निधन के बाद श्रद्धांजलि समारोह में आये थे. बाद में वह आगरा में विमान हादसे में शहीद वायुसेना कर्मी आशीष यादव को श्रद्धांजलि देने मंगला विहार स्थित उनके घर गये तथा उनके परिजनों को प्रदेश सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता भी दी. बाद में लखनउ जाने से पहले पुलिस लाइंस में संवाददाताओं ने जब उनसे केंद्र की भाजपा सरकार और प्रदेश की सपा सरकार के संबंधों के बारे में पूछा तो यादव ने कहा कि देश के संघीय ढांचे में केंद्र और प्रदेश सरकार के संबंध बेहतर ही होने चाहिएं
मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि प्रदेश की सपा सरकार के साथ केंद्र सरकार के संबंध अच्छे रहेंगे और राज्य सरकार को जो अनुदान मिलना चाहिए वह मिलता रहेगा.प्रदेश की कानून व्यवस्था और बदायूं कांड के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार है. बदायूं कांड में गिरफ्तारी हो गयी है और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जा रही है. आगरा में बैंक डकैती हुई थी उसमें भी गिरफ्तारी हो गयी है.