मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में हुए दंगों के एक पीडित ने राहत फंड की मंजूरी में कथित देरी से परेशान होकर आज यहां जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय के सामने कथित रुप से आत्मदाह करने की कोशिश की.
पुलिस ने बताया कि दंगा पीडित 21 वर्षीय आदिल मोहम्मदपुर राय सिंह गांव का रहने वाला है जहां पिछले सितंबर को जिले में हुए साम्प्रदायिक दंगों के दौरान उसके घर को कथित रुप से आग लगा दी गई थी. इसके बाद आदिल और उसका परिवार राहत शिविर चला गया था.उन्होंने बताया कि पीडित ने राहत फंड के लिए आवेदन किया था लेकिन संबंधित विभागों से कोई जवाब नहीं मिलने के बाद उसने यह कदम उठाया. पुलिस ने बताया कि आदिल अपनी कोशिश में सफल नहीं हो सका क्योंकि डीएम कार्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जैसे तैसे उसे ऐसा करने से रोक लिया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और पडोसी गांवों में पिछले वर्ष हुई साम्प्रदायिक हिंसा में करीब 60 लोग मारे गए थे और हजारों लोग अपने घरों से विस्थापित हो गए थे.