फरुखाबाद : उत्तर प्रदेश में फरुखाबाद जिला कारागार में आज एक विचाराधीन कैदी ने बैरक के पास एक पेड पर अंगौछे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार संजय सिंह नामक कैदी ने अपनी बैरक के पास लगे पेड पर अंगौछे से फांसी लगा ली. उसे फंदे से लटकता देखकर पहुंचे बंदीरक्षकों ने उसे नीचे उतारा और जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
संजय के परिजनों का आरोप है कि उसे दो दिन पहले आईटीआई चौराहा स्थित चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया था और मादक पदार्थ की बरामदगी दिखाकर उसे जेल भेज दिया. संजय टेम्पो चलाकर अपना गुजारा करता था. वह खुद को निदरेष बताता था और बेहद दुखी रहता था.