बरेली : उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के फतेहगंज थाना क्षेत्र में बरेली-लखनउ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निजी बस के अचानक खाई में गिर जाने से 12 लोगों की मौत हो गई और 66 लोग घायल हो गये जिनमें कुछ की हालत गंभीर है.
बरेली के पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार बुधवार सुबह बस कैसरगंज :बहराइच: से दिल्ली जा रही थी. बरेली जिले के थाना फतेहगंज के उचसिया गांव के पास यह अचानक पलट गयी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस में 96 यात्री सवार थे उनमें से 12 लोगों की उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गयी और 66 लोग घायल हो गये. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बतायी जाती है. बस में ज्यादातर मजदूर थे.
घटना की जानकारी लगने पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये. जिलाधिकारी अविषेक प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दुर्घटना पर दु:ख जताते हुए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.