27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरठ:आपसी रंजिश में आरटीआई कार्यकर्ता को गोलियों से भूना

मेरठ:उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक आरटीआई कार्यकर्ता समेत दो लोंगो को गोलियों से भून दिया गया. अलग-अलग स्थानों पर हुई इन वारदातों में हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. वारदातों में शामिल हमलावरों को पुलिस अभी तक पकडने में सफल नही हो सकी है. घटना के पीछे पुलिस मृतकों […]

मेरठ:उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक आरटीआई कार्यकर्ता समेत दो लोंगो को गोलियों से भून दिया गया. अलग-अलग स्थानों पर हुई इन वारदातों में हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. वारदातों में शामिल हमलावरों को पुलिस अभी तक पकडने में सफल नही हो सकी है. घटना के पीछे पुलिस मृतकों और हमलावरों के बीच आपसी रंजिश का होना मान रही है.

जिला पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटना में मारे गए लोंगो के नाम संजय त्यागी(40) और नीरज तोमर(41) हैं. इनमें संजय त्यागी आरटीआई कार्यकर्ता और नीरज तोमर प्रापर्टी डीलर है. प्रवक्ता के अनुसार मेरठ के रासना गांव निवासी संजय त्यागी की हत्या शनिवार को उस समय की गई जब वह अपने खेत पर जा रहा था। उसके शरीर पर छह गोलियों के निशान पाए गए हैं. संजय त्यागी जन सूचना कार्यकर्ता एसोसिएशन का उपाध्यक्ष था. मृतक के पिता सेवाराम ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

हत्या की दूसरी घटना में हमलावरों ने प्रापर्टी डीलर नीरज तोमर को गोलियों से भून दिया. बागपत के बामनौली गांव निवासी नीरज तोमर फिलहाल मेरठ के रोहटा स्थित एक इलाके में किराये के मकान में रहते रहते थे. मृतक के परिजनों ने बागपत के किरठल गांव निवासी कृष्णपाल,विकास उर्फ किरठल और मुजफ्फरनगर निवासी पिंटू पर हत्या का शक जताया है. इनकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने आज आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है. प्रवक्ता के अनुसार दोनों ही घटनाओं की आरंभिक जांच में हत्या की वजह आपसी रंजिश सामने आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें