बदायूं : उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के उसैहत क्षेत्र में कारोबार के लिये धन नहीं मिलने से नाराज एक व्यक्ति ने अपने पिता की गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि उसैहत क्षेत्र के जमुरी नगला गांव में कल रात राम विलास (65) नामक वृद्ध की उसके बेटे छोटे सिंह ने खुरपी से गला काटकर हत्या कर दी.
उन्होंने बताया कि दो पुत्रों के पिता राम विलास ने हाल में अपना मकान एक लाख 80 हजार रुपये में बेचा था. कारोबार करने के लिये छोटे वह धन मांग रहा था लेकिन उसके पिता ने यह कहकर मना कर दिया कि वह उस धन को दोनों बेटों को बराबर-बराबर बांटेगा.
सूत्रों ने बताया कि इसी बात से नाराज होकर छोटे ने कल रात अपने घर के आंगन में सो रहे पिता को जान से मारने के इरादे से खुरपी उठायी. उसकी पत्नी रेखा ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन उसने उसे कमरे में बंद कर दिया और फिर अपने पिता का गला काट दिया और भाग गया. सूचना मिलने पर आज सुबह पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है.