नयी दिल्ली: लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को मिली अप्रत्याशित जीत को ‘मोदी का करिश्मा’ बताने वाले प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता कलराज मिश्र ने आज कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के सुशासन के बूते प्रदेश में भी पार्टी की सत्ता में वापसी को कोई रोक नहीं सकेगा. उन्होंने हालांकि अखिलेश सरकार से इस्तीफा मांगने से इनकार किया.
उत्तर प्रदेश में भाजपा को 80 में से 73 सीट मिली हैं जबकि प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी को महज पांच और कांग्रेस को दो सीटें मिल सकी हैं. सपा केवल उन चुनाव क्षेत्रों से जीती है जहां मुलायम सिंह यादव या उनके परिवार के लोग उम्मीदवार थे. कांग्रेस भी सिर्फ उन दो सीट से जीती है जिनपर राहुल गांधी ( अमेठी ) और सोनिया गांधी (रायबरेली) उम्मीदवार थे.
देवरिया से बसपा के नियाज अहमद को 2.62 लाख मतों से हराकर पहली बार लोकसभा का चुनाव जीतने वाले मिश्र ने कहा ,‘‘ मेरे लिये यह नतीजा अप्रत्याशित नहीं है. मुझे इसका आभास था. मुझसे जब भी लोग पूछते कि भाजपा को कितनी सीट मिलेंगी तो मैं कहता था कि क्लीन स्वीप होगा.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मोदी के प्रति आम जनता की स्वीकार्यता बनी है जिससे विश्वसनीयता पैदा हुई.आम जनता में यह भाव बन गया कि मोदी के आने से सब ठीक हो जायेगा. उनकी रैलियां जितनी सफल हुई, मैने कभी किसी की ऐसी चुनावी रैलियां नहीं देखीं. इस जीत का पूरा श्रेय मोदी के करिश्मे को जाता है.’’ ॉ
यह पूछने पर कि क्या नैतिक आधार पर उत्तरप्रदेश की अखिलेश सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिये जिसकी मांग पार्टी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह भी कर चुके हैं, उन्होंने कहा कि यह मसला सपा का है.