पीलीभीत : उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के गौहनिया चिडैयादाह गांव में झूठी शान की खातिर हत्या के कथित मामले में दूसरे धर्म के युवक से शादी करने पर एक युवती की हत्या करके उसका शव तालाब में फेंक दिया गया.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गौहनिया चिडैयादाह गांव में रहने वाली तबस्सुम (22) ने पिछले दिनों जहानाबाद थाना क्षेत्र के गौनेरीदान गांव के रहने वाले जयप्रकाश नामक व्यक्ति से शादी कर ली थी ,जो लड़की के परिजन को बेहद नागवार गुजरा था.
उन्होंने बताया कि तबस्सुम के परिजन ने जयप्रकाश के परिवार पर दबाव बनाकर लड़की को वापस बुला लिया था. आरोप है कि नवविवाहिता के भाई महफूज ने कल मौका पाकर उसकी हत्या कर दी और शव को माधोटांडा मार्ग के पास स्थित एक तालाब में फेंक दिया.
पुलिस ने मिले सुबूतों और ग्रामीणों के बयानों के आधार पर तबस्सुम के भाई महफूज और उसके एक साथी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है. मामले की जांच की जा रही है.