19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश दें इस्तीफा, मांगें नया जनादेश :कल्याण सिंह

नयी दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि उन्हे लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए. आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात के बाद सिंह ने संवाददाताओं को बताया, नैतिकता की बात करें […]

नयी दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि उन्हे लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात के बाद सिंह ने संवाददाताओं को बताया, नैतिकता की बात करें तो समाजवादी पार्टी के लिए इसका कोई मतलब नहीं है. जनता का जनादेश उनके खिलाफ गया. इसलिए सैद्धांतिक तौर पर, अखिलेश यादव को इस्तीफा दे देना चाहिए और लोगों से नया जनादेश हासिल करना चाहिए.

भाजपा नेता ने सपा के नेतृत्व वाली सरकार को लगभग अस्तित्वहीन बताते हुए इस बात पर जोर दिया कि लोगों ने स्पष्ट जनादेश देकर राज्य में अगली सरकार बनाने को लेकर उनकी भाजपा के प्रति विश्वास जताया है.

सिंह ने आरोप लगाया कि सपा कन्नौज और फिरोजाबाद निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केंद्रों में कब्जा करनेमेंशामिल रही जहां उसने दो संसदीय सीटें जीती हैं। बसपा और रालोद राज्य में एक भी सीट हासिल करने में विफल रहीं. उन्होंने आरएसएस के साथ अपनी बैठक के दौरान किसी भी तरह की रणनीतिक वार्ता से इंकार कर दिया. उन्होंने इस बात को भी खारिज कर दिया कि आरएसएस भाजपा के रिमोट कंट्रोल की तरह काम कर रहा है.

उन्होंने कहा, ऐसी कोई नियंत्रण व्यवस्था नहीं है. लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि चुनावों में कार्यकर्ताओं से लेकर बूथ स्तर तक आरएसएस ने विशेष भूमिका निभाई है. हम भी स्वयंसेवक हैं इसलिए हम भी इसी हैसियत से आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें