भदोही : उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के सीतामढी क्षेत्र में गंगा नदी में नहाते वक्त डूबने से दो किशोर भाइयों की मृत्यु हो गयी. पुलिस ने आज यहां बताया कि सीतामढी क्षेत्र में प्रशान्त (14) तथा उसका भाई ऋतिक (12) कल गंगा में नहा रहे थे, तभी गहरे पानी में पैर फिसलने से वे नदी में डूब गये.
उन्होंने बताया कि गोताखोरों की मदद से कल रात में भी पुलिस ने शवों की तलाश करवायी लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. अंतिम समाचार मिलने तक शवों को ढूंढने का काम जारी है.