लखनऊ:यूपी में जाति-पात की राजनीति से उबे लोगों ने नोटा बटन भी खूब दबाया. पहली बार चुनाव में मुहैया कराई कई नोटा की सुविधा सूबे के लोगों को रास आई है. निर्वाचन आयोग के अफसरों के अनुसार इन चुनावों में करीब 5.92 लाख मतदाताओं ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में नोटा बटन (इनमें से कोई नहीं) दबाया. सूबे के वीआईपी श्रेणी वाले संसदीय क्षेत्रों वाराणसी, रायबरेली और लखनऊ में भी नोटा बटन दबाने वाले मतदाताओ की सख्या काफी रही है.
आयोग से मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी में 1834, रायबरेली में 5409 तथा लखनऊ में 4596 मतदाताओ ने नोटा का बटन दबाया. इसी प्रकार संभल संसदीय सीट पर 7658, राबर्ट्सगंज सीट पर 18489, कौशाम्बी सीट पर 15155, श्रवस्ती सीट पर 14587, झांसी सीट पर 13959, बांदा सीट पर 13824, बहराइच सीट पर 13498, बांसगांव सीट पर 13495, सीतापुर सीट पर 12682, देवरिया सीट पर 12405, फतेहपुर सीट पर 11607, फैजाबाद सीट पर 11537, खीरी सीट पर 12031, कैसरगंज सीट पर 11853, पीलीभीत सीट पर 11521,आंवला सीट पर 10496, हमीरपुर सीट पर 10449, जालौन सीट पर 10291, बस्ती सीट पर 10168, कुशीनगर सीट पर 10102, गोरखपुर सीट पर 8153, बरेली सीट पर 6737, गाजियाबाद सीट पर 6205, अलीगढ़ सीट पर 6183, आजमगढ़ सीट पर 5660, मेरठ सीट पर 5213, मुरादाबाद सीट पर 5207, आगरा सीट पर 5191, मुजफ्फरनगर सीट पर 4739,, इलाहाबाद सीट पर 3621, गौतमबुद्ध नगर सीट पर 3664 तथा कानपुर सीट पर 2278मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया.