लखनऊ:भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पद से इस्तीफा देकर सपा में शामिल हुए चौधरी लोटन राम निषाद ने कहा है कि मोदी का सपना-सपना ही रह जायेगा, क्योंकि राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, लाल कृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली मोदी को किसी भी हाल में प्रधानमंत्री बनने नहीं देंगे. निषाद ने बयान जारी कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी में पिछड़ों, अति पिछड़ों को मात्र मोहरे के तौर पर रख कर वोट बैंक की राजनीति की जाती है. पिछड़ों, अति पिछड़ों को भ्रमति करने के लिए भले ही किसी पिछड़े को मुख्यमंत्री बना दिया जाये, लेकिन वह स्वतंत्र रूप से कोई काम न कर गुलामों की तरह आरएसएस व तुच्छ जातिवादियों के इशारे पर काम करने को मजबूर रहता है. कल्याण सिंह व उमा भारती को इसकी अच्छी जानकारी है.
मोदी झूठी जाति बता रहे
निषाद ने कहा कि मोदी न तो मल्लाह, केवट निषाद हैं और न ही कुर्मी, काछी, कोयरी, लेकिन संख्या बल को देखते हुए भाजपा व आरएसएसवाले मोदी की असली जाति मोढ़ घांची या तेली न बता कर मजबूत जातियों का वोट बैंक हथियाने के लिए उनकी झूठी जाति बताते रहे. कई नेताओं द्वारा मोदी की जाति पूछे जाने पर भी न तो मोदी अपनी जाति बताने की हिम्मत जुटा पाये और न ही भाजपावाले मोदी की जाति बता पाये. निषाद ने कहा कि कहा कि भाजपा में नीचे से ऊपर तक तुच्छ जातिवादियों का वर्चस्व कायम है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा आरएसएस के इशारे पर चलनेवाली पार्टी है.
नहीं बनेगी भाजपा सरकार
निषाद ने कहा कि केंद्र में एनडीए की सरकार किसी भी हाल में नहीं बनेगी और न ही मोदी प्रधानमंत्री बन पायेंगे. यदि दुर्भाग्यवश मोदी प्रधानमंत्री बन गये तो जिस तरह अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में एनडीए सरकार की तेरहवीं हुई थी, उसी तरह मोदी सरकार की भी होनी निश्चित है. निषाद ने कहा कि भाजपा सरकार बनाने की स्थिति में नहीं आ पायेगी और तीसरे मोरचे की ही सरकार बनेगी.
Advertisement
मोदी को पीएम नहीं बनने देंगे राजनाथ, सुषमा, आडवाणी
लखनऊ:भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पद से इस्तीफा देकर सपा में शामिल हुए चौधरी लोटन राम निषाद ने कहा है कि मोदी का सपना-सपना ही रह जायेगा, क्योंकि राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, लाल कृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली मोदी को किसी भी हाल में प्रधानमंत्री बनने नहीं देंगे. निषाद ने बयान जारी कर कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement