आजमगढ: उत्तर प्रदेश के आजमगढ लोकसभा क्षेत्र में आज मतदान के दौरान मतदान केंद्र में अनधिकृत प्रवेश और धमकी देने के आरोप में सपा विधायक अभय नारायण पटेल के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आईटीबीपी के सहायक सेनानायक विजय सिंह की तरफ से दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा गया है कि सगडी के विधायक पटेल ने अराजी देवरा नैनीजोर (विशेनपुरा) मतदान केंद्र की बूथ संख्या 37 और 38 में जबरन प्रवेश करने की कोशिश की और ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोके जाने पर उन्हें मतदान के बाद देख लेने की धमकी दी. उन्होंने बताया कि पटेल के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा डालने और धमकी देने जैसी विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.