मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में आज शाम नेवदिया घाट पर एक नाव गंगा नदी में डूब गयी और उस पर सवार 18 लोग लापता हैं.पुलिस सूत्रों ने बताया है कि आज शाम नेवदिया घाट पर एक नाव गंगा नदी में डूब गयी.
उन्होंने बताया कि नाव पर कुल 26 लोग सवार थे जिनमें से आठ तैर कर सुरक्षित बाहर निकल आये हैं मगर 18 लापता हैं. मौके पर देहात कोतवाली थाने की पुलिस पहुंच गयी है और लापता लोगों की तलाश के लिए गोताखोरो की मदद ली जा रही है.