मुजफ्फरनगर: लोकसभा चुनाव के लिए मतों की गणना शुक्रवार 16 मई को होगी लेकिन उससे पहले ऐहतियात के तौर पर मुजफ्फरनगर जिले में प्रशासन ने जीत के बाद निकाले जाने वाले जुलूसों पर प्रतिबंध लगा दिया.
जिला मजिस्ट्रेट कोशल राज शर्मा ने बताया ‘‘चुनावों के परिणामों की घोषणा के बाद निकाले जाने वाले जूलुसों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐहतियात के तौर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.’’ जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और सुरक्षा बढा दी गई है.
पिछले साल सितंबर में मुजफ्फरनगर जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा में 60 से अधिक लोग मारे गए थे. लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में धुआंधार प्रचार किया गया. डीएम ने बताया कि जो लोग निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी. मतगणना 16 मई को होगी.