24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उप्र में नौकरी के बदले लिये गये पैसे

नयी दिल्ली:एक समाचार पोर्टल द्वारा किये गये स्टिंग आपरेशन में दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश में ग्रामीण विकास अधिकारियों के 3000 पदों के लिए समाजवादी पार्टी के विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के कथित इशारे पर धन का लेनदेन किया गया है. ग्रामीण विकास विभाग में पिछले साल जुलाई में रिक्तियां निकलीं थीं और […]

नयी दिल्ली:एक समाचार पोर्टल द्वारा किये गये स्टिंग आपरेशन में दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश में ग्रामीण विकास अधिकारियों के 3000 पदों के लिए समाजवादी पार्टी के विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के कथित इशारे पर धन का लेनदेन किया गया है.

ग्रामीण विकास विभाग में पिछले साल जुलाई में रिक्तियां निकलीं थीं और पेशकश इस साल जनवरी में बंद की गयी. समाचार पोर्टल कोबरापोस्ट डॉट कॉम द्वारा किये गये स्टिंग में दावा किया गया है कि राज्य सरकार में एक सलाहकार और दो राज्य निगमों के अध्यक्ष नौकरियों के लिए धन की बात करते कथित रूप से कैमरे में कैद किये गये. सलाहकार को एक मंत्री का नजदीकी बताया जाता है.

स्टिंग में सपा के दो विधायकों और अन्य कई लोगों को नौकरियों के बदले धन की बात करते कैमरे में कैद किया गया है. मंत्री रह चुके एक सपा विधायक ने स्टिंग में धन की बात तो नहीं की, लेकिन कहा कि वह उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश पत्र लिख कर मंत्री से करेंगे. कोबरापोस्ट के संपादक अनिरुद्ध बहल ने संवाददाताओं को बताया कि एक पद के लिए आठ से 13 लाख रुपये मांगे गये और लगभग 2500 लोगों ने धन पहले ही जमा कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें