27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल का आरोप, नौटंकी कर रहे हैं मोदी

वाराणसी: भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बाद आज आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवल ने भी रोडशो निकाला और मोदी पर हेलीकॉप्टर की तथा भ्रष्ट राजनीति करने का आरोप लगाया. इस लोकसभा सीट से मोदी के खिलाफ आप के उम्मीदवार केजरीवाल आज दोपहर बाद अन्य पार्टी नेताओं और […]

वाराणसी: भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बाद आज आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवल ने भी रोडशो निकाला और मोदी पर हेलीकॉप्टर की तथा भ्रष्ट राजनीति करने का आरोप लगाया.

इस लोकसभा सीट से मोदी के खिलाफ आप के उम्मीदवार केजरीवाल आज दोपहर बाद अन्य पार्टी नेताओं और अनेक समर्थकों के साथ बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के गेट पर पहुंचे.केजरीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक चुनाव है और काशी की जनता को तय करना होगा कि वे मोदी की भ्रष्ट राजनीति का समर्थन करेंगे या वे साफ-सुथरी राजनीति को चुनेंगे, प्यार और सम्मान की राजनीति चुनेंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि आप व्यवस्था को सुधारने के लिए हमारी मुहिम का समर्थन करेंगे. मैं रोहनिया और अन्य आसपास के इलाकों में गया और यह अनुभव हुआ कि 70 प्रतिशत लोग आप का समर्थन करेंगे.’’ केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मोदी गंगा आरती पर भी राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने झूठ बोला है. उन्हें गंगा आरती करने की अनुमति दी गयी थी लेकिन उन्होंने नहीं की. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कल अपनी पत्नी के साथ गंगा आरती की.

किसी ने हमें नहीं रोका. जो व्यक्ति राजनीति के लिए गंगा आरती का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है और इसे राजनीतिक रंग दे रहा है, उसका समर्थन नहीं किया जाना चाहिए.’’

केजरीवाल ने कहा, ‘‘वह (मोदी) चुनाव से पहले दो घंटे के लिए हेलीकॉप्टर से आये. क्या आपको लगता है कि वह चुनावों के बाद यहां आएंगे. मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा. मैं हमेशा काशी के लिए और आपकी मदद के लिए आपके साथ रहूंगा. इस बार हेलीकॉप्टर की राजनीति काम नहीं करेगी.’’ आप नेता ने लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से अपना रोडशो शुरु किया और बीएचयू के गेट तक पहुंचे जहां गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव आयोग के अधिकारियों के खिलाफ धरना दिया था.

अपनी भारी-भरकम जीत का भरोसा जताते हुए केजरीवाल ने भाजपा पर सांप्रदायिक और जाति की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि मतदाताओं को लुभाने के लिए हिंसा का सहारा लिया जा रहा है और मीडिया को भी पैसे दिये जा रहे हैं.केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा के दावों और कुछ मीडिया रिपोर्टों के विपरीत मोदी बुरी तरह हार का सामना करेंगे क्योंकि वाराणसी की जनता वास्तविकता जानती है.

गर्मी के मौसम में पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया है और सियासत भी उबाल ले रही है. कल यहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रोडशो करेंगे और पार्टी के उम्मीदवार अजय राय के लिए वोट मांगेंगे. केजरीवाल यहां करीब एक महीने से जमकर प्रचार कर रहे हैं और खासतौर पर ग्रामीण इलाकों और अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में पसीना बहा रहे हैं.

आप के सभी बडे नेताओं ने भी बनारस में डेरा डाल रखा है. आज रोडशो में पार्टी के उम्मीदवार भगवंत मान और गुल पनाग के अलावा संगीतकार विशाल ददलानी मौजूद थे. गुल पनाग ने कल एक बाइक रैली भी निकाली थी. केजरीवाल ने कल शाम गंगा आरती की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें