मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से सटे कोतवाली ग्रामीण इलाके में दो पुलिकर्मियों चार व्यक्तियों पर 15 साल की एक लड़की के सामूहिक बलात्कार का आरोप है. लड़की को कल गंगोह इलाके से इन चारों ने अगवा कर लिया था और पास के जंगल में ले जाकर चारों ने उसके साथ बलात्कार किया.
पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआइजी) ने आज संवाददाताओं को बताया कि दो पुलिस कांस्टेबल – सुभाष और विवेक सहित तीसरे आरोपी जिशान को गिरफ्तार कर लिया गया है. चौथा आरोपी नदीम फरार है. दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई शुरु कर दी गई है.
एक अन्य मामले में जिले के टटेडा गांव में कल शाम दो युवकों ने बंदूक का भय दिखाकर 16 वर्षीय एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों – अलीनवाज और खुशनसीब के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
काकरोली पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पीडिता जब अपने घर में अकेली थी तभी आरोपी उसके घर में घुस आए थे और उसके साथ बलात्कार किया. आरोपियों को पकड़ने के लिए खोज अभियान शुरु कर दिया गया है.