21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराह्न तीन बजे तक 44 . 22 प्रतिशत मतदान, पिछले चुनाव का आंकडा पार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान में आज 15 सीटों पर पूरे जोशोखरोश से मतदान किया जा रहा है और अपराह्न तीन बजे तक औसतन करीब 44 . 22 प्रतिशत वोट पड चुके थे. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक तीन बजे तक प्रदेश की 15 सीटों पर अपराह्न तीन […]

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान में आज 15 सीटों पर पूरे जोशोखरोश से मतदान किया जा रहा है और अपराह्न तीन बजे तक औसतन करीब 44 . 22 प्रतिशत वोट पड चुके थे.

चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक तीन बजे तक प्रदेश की 15 सीटों पर अपराह्न तीन बजे तक औसतन करीब 44 . 22 प्रतिशत मतदान हुआ. वर्ष 2009 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में प्रदेश में पांचवें चरण में कुल 43 . 37 फीसद मतदान हुआ था. इस प्रकार जारी वोटिंग में तीन बजे ही पिछडा आंकडा पार हो चुका है जबकि अभी मतदान के तीन घंटे बाकी हैं.सूत्रों ने बताया कि तीन बजे तक अमेठी सीट पर 43 प्रतिशत, सुल्तानपुर में 45 . 60, प्रतापगढ में 40 . 40, कौशाम्बी में 43 . 20, फूलपुर में 42 . 60, इलाहाबाद में 42 . 80, फैजाबाद में 47 फीसद, अम्बेडकरनगर में 47 . 40, बहराइच में 45 . 6, कैसरगंज में 45 . 80, श्रवस्ती में 44, गोंडा में 40 . 20, बस्ती में 47 . 86, संतकबीरनगर में 44 . 4 और भदोही में 43 . 40 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

भदोही से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ज्ञानपुर, भदोही, औराई तथा हंडिया क्षेत्र के नौ मतदान बूथों पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें खराब रहने से शुरुआत में करीब आधे घंटे तक मतदान कार्य प्रभावित हुआ. बाद में उनके स्थान पर दूसरी मशीनें लगाकर काम शुरु किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें