मुजफ्फरनगर : शामली जिले के गढी पुख्ता गांव में एक महिला का शव उस समय कब्र से बाहर निकाला गया जब उसके परिवार ने आरोप लगाया कि महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए जलाकर उसकी हत्या कर दी थी.
पुलिस ने आज बताया कि महिला के भाई ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई जिसमें कहा गया है कि शबीना के ससुराल पक्ष के लोगों ने जलाकर उसकी हत्या कर दी और उसके परिवार वालों को सूचित किए बिना उसके शव को एक मई को दफना दिया. पुलिस ने महिला का शव कब्र से बाहर निकालने के लिए जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति मांगी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि शबीना के पति और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.