लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों के पांचवें चरण में मध्यांचल की 15 सीटों के लिए कल होने वाले मतदान में दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के दोनों पोतों राहुल गांधी और वरण गांधी सहित 243 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जायेगी. निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने आज यहां बताया कि पांचवें चरण में एक करोड़ 14 लाख महिलाओं समेत दो करोड़ 52 लाख लोगों को मताधिकार प्राप्त है और मतदान के लिए 25 हजार 857 केंद्र बनाये गये हैं.
इस चरण में जहां एक ओर दिवंगत इंदिरा गांधी के दोनों पोते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव वरुण गांधी अगल बगल की सीटों क्रमश: अमेठी और सुल्तानपुर से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, तो फूलपुर सीट से कभी टीम इंडिया के अहम सदस्य रहे क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद कैफ राजनीति की पिच पर अपनी पारी शुरु करने के लिए मैदान में हैं.
कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी अपने भाई कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव क्षेत्र अमेठी में डटी रहीं, वहीं उनकी मां पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अर्से बाद अमेठी में चुनावी सभा को सम्बोधित किया. प्रियंका ने जहां अमेठी की जनता से भावनात्मक अपीलें कीं, वहीं अपने पति राबर्ट वाड्रा के जमीन के चर्चित समझौते तथा अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के शब्दबाणों का जोरदार जवाब भी दिया.
राहुल ने इस चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दौर अमेठी के नाम किया. वहीं, मोदी ने प्रचार के अंतिम दिन अमेठी में जनसभा करके भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में फिजा बनाने की कोशिश की है.
पांचवें चरण में सबसे दिलचस्प लडाई अमेठी में है जहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भाजपा की तरफ से टीवी सीरियल की बहू स्मृति ईरानी और आम आदमी पार्टी की तरफ से युवा कवि कुमार विश्वास से चुनौती मिल रही है.
पीलीभीत सीट छोड़कर सुलतानपुर से भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने आए नेहरु-गांधी परिवार के एक और चश्म-ओ-चिराग वरुण गांधी ने भी अपने क्षेत्र में जनसभाएं करके फिजा बनाने की कोशिश की है. वरुण की मां और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने प्रचार के आखिरी दौर में ताबड़तोड़ सभाएं करके सुलतानपुर की जनता से वरुण को अपनाने की भावनात्मक अपील की.
अपने बडबोले बयानों के जरिये कई बार कांग्रेस को असहज करने वाले केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा एक बार फिर गोंडा लोकसभा सीट से मैदान में हैं. उधर, फैजाबाद में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. दोनों के सामने इन सीटों पर अपना कब्जा बनाये रखने की चुनौती है. पांचवे चरण की 15 सीटों में से सात पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है जबकि पांच सीटें बहुजन समाज पार्टी (बसपा) तथा तीन सीटें समाजवादी पार्टी (सपा) के पास हैं. भाजपा के पास इस चरण में खोने को कुछ नहीं है. जो भी मिलेगा, उससे उसे फायदा ही होगा.
सात मई को जहां मतदान होना है वे सीटें अमेठी,सुल्तानपुर,प्रतापगढ, फैजाबाद, गोंडा, बहराइच और श्रावस्ती (सभी कांग्रेस), फूलपुर, अंबेडकरनगर,बस्ती, संत कबीरनगर, और भदोही (बसपा) तथा कौशांबी, इलाहाबाद और कैसरगंज (सपा) हैं.