लखनऊ: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां ने आज कहा कि आजमगढ को आतंकवादियों का ठिकाना बताने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अमित शाह के उपर से प्रतिबंध हटाने से फिरकापरस्त ताकतें मजबूत होंगी.
खां ने यहां एक लिखित बयान में कहा कि शाह ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर आजमगढ को आतंकवादियों का गढ बना देने का आरोप लगाने का आरोप लगाया है. यह लज्जाजनक बयान है जिसकी हर तरफ से घोर निन्दा होनी चाहिये.उन्होंने कहा कि शाह पर अनेक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वह वर्ष 2002 में गुजरात में हुए कत्लेआम के दोषी हैं. उनके बयान ने समाज के लिये खतरनाक संदेश देने का काम किया है.
खां ने आरोप लगाया, ‘‘चुनाव आयोग द्वारा अमित शाह जैसे अपराधी को इसलिये छूट दी गयी है कि वह मुलायम सिंह यादव जैसे इंसानियत के दोस्त पर कीचड उछाल सकें, समाजवादी पार्टी कमजोर हो और फिरकापरस्त ताकतों को मजबूत किया जा सके.’’ कारगिल की लडाई में मुसलमानों के योगदान सम्बन्धी कथित विवादित बयान देने के कारण चुनाव आयोग द्वारा प्रतिबंधित किये गये सपा नेता ने कहा, ‘‘मेरी जुबांबंदी के पीछे भी यही कारण है कि अमित शाह जैसे लोगों से लोकतंत्र को कमजोर कराया जा सके.’’ गौरतलब है कि शाह ने कल आजमगढ लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रमाकांत यादव के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा में कहा था, ‘‘आजमगढ आतंकवादियों का ठिकाना है, इसलिए कि सपा सरकार उनको (आतंकी मामलों में गिरफ्तार लोगों को) छोडने की पैरवी कर रही है.’’