27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश ने कहा,मोदी का सीना नहीं,पेट 56 इंच का

बहराइच:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनका 56 इंच का सीना नहीं, बल्कि 56 इंच का पेट है और उनसे बड़ा दुनिया में कोई झूठा नहीं है. बहराइच जिले के नानपारा व कैसरगंज क्षेत्र में चुनावी जनसभाओं को संबोधित […]

बहराइच:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनका 56 इंच का सीना नहीं, बल्कि 56 इंच का पेट है और उनसे बड़ा दुनिया में कोई झूठा नहीं है.

बहराइच जिले के नानपारा व कैसरगंज क्षेत्र में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए यादव ने कहा, ‘भाजपा धर्म के नाम पर नफरत फैलाकर सत्ता में आना चाहती है और ‘गुजरात मॉडल वास्तव में वीएचपी, आरएसएस व बजरंग दल का मॉडल आफ डिवाडिंग इंडिया’ है.’ बसपा सुप्रीमो मायावती पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘मैं उन्हें बुआजी कहता हूं, क्योंकि जब हमारे बुजुर्ग उन्हें बहन जी कहते हैं तो हम जैसे नौजवान उन्हें बुआ जी तो कहेंगे ही.’ मुख्यमंत्री ने बसपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व की बसपा सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई पत्थरों, मूर्तियों व पार्को पर खर्च कर प्रदेश को 35 हजार करोड़ के घाटे में छोड़ दिया था. उन्होंने कहा कि सपा धर्मनिरपेक्ष पार्टी है.

सबको साथ लेकर सबका काम करना चाहती है. केंद्र की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अखिलेश ने कहा कि आपने पिछले दस वर्ष कांग्रेस को दिये जिसने देश को मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार दिया तथा मुसलमानों के लिए कुछ भी नहीं किया. यादव ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘देश में 55 वर्षो तक कांग्रेस ने राज किया, राज तो किया मगर कार्य नहीं किया.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें