28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायावती बोलीं, रामदेव यादव हैं इसलिए उन्हें बचाया जा रहा है

लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज यहां योग गुरु बाबा रामदेव के बयान पर उत्तर प्रदेश सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि रामदेव पर अजा अजजा कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई थी पर प्रदेश सरकार ने बाबा रामदेव के यादव होने के कारण न […]

लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज यहां योग गुरु बाबा रामदेव के बयान पर उत्तर प्रदेश सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि रामदेव पर अजा अजजा कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई थी पर प्रदेश सरकार ने बाबा रामदेव के यादव होने के कारण न तो कोई कार्रवाई की और न ही उनका विरोध कर रही है.

मायावती ने आज सुबह मतदान करने के बाद संवाददाताओं से कहा हमने प्रदेश सरकार से बाबा रामदेव के विरुद्व मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की थी लेकिन अभी तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने बाबा रामदेव पर केवल पांबदी लगायी है जबकि उनके द्वारा दिये गये गंभीर और आपत्तिजनक बयान पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए थी.

मायावती ने कहा कि बाबा रामदेव ने कांग्रेस के शहजादे के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की मगर दुर्भाग्य की बात है कि इस मुद्दे को कांग्रेस ने भी बहुत हल्के ढंग से लिया, मोदी ने भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की और समाजवादी पार्टी ने तो यादव होने के कारण रामदेव पर चुप्पी ही साध ली.

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा रामदेव ने दलितों का अपमान कर बहुत घिनौना काम किया है और भारतीय जनता पार्टी दलितों को गुमराह कर रही है. बसपा अध्यक्ष ने देश और प्रदेश की जनता से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि देश के विकास और एकता के लिए केंद्र में मजबूत सरकार बननी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें