24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हनीमून वाले बयान को लेकर रामदेव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी

मुजफ्फरनगर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ योग गुरु रामदेव के ‘हनीमून और पिकनिक’ वाले बयान पर कडी कार्रवाई की मांग करते हुए एक सामाजिक संगठन ने जुलूस निकाला और रामदेव का पुतला फूंका. समूह के एक सदस्य ने कहा कि अनुसूचित जाति:अनुसूचित जनजाति अधिकार संरक्षण महासंघ ने एक विरोध मार्च निकाला और यहां […]

मुजफ्फरनगर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ योग गुरु रामदेव के ‘हनीमून और पिकनिक’ वाले बयान पर कडी कार्रवाई की मांग करते हुए एक सामाजिक संगठन ने जुलूस निकाला और रामदेव का पुतला फूंका.

समूह के एक सदस्य ने कहा कि अनुसूचित जाति:अनुसूचित जनजाति अधिकार संरक्षण महासंघ ने एक विरोध मार्च निकाला और यहां जिलाधिकारी कार्यालय के पास रामदेव का पुतला जलाया. समूह ने जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी भेजा. इसी बीच मुजफ्फरनगर में भाजपा के एससी:एसटी प्रकोष्ठ ने भी रामदेव की टिप्पणी की निंदा की है और उनसे माफी मांगने की मांग की है. स्थानीय कांग्रेस पार्टी ने भी रामदेव के बयान की आलोचना की है.

पडोसी शामली जिले में स्थानीय कांग्रेस के सचिव ओमप्रकाश शर्मा ने कल आयोजित एक बैठक में कहा कि रामदेव की टिप्पणी दलित समुदाय का अपमान है. पार्टी कार्यकर्ता राज्य सरकार से कडी कार्रवाई की मांग करते हैं. पिछले सप्ताह लखनउ में एक रैली को संबोधित करते हुए रामदेव ने कहा था कि राहुल गांधी दलितों के घरों में हनीमून और पिकनिक मनाने जाते हैं. उनकी टिप्प्णी को लेकर विवाद बढने के बाद रामदेव ने कहा था कि उनकी टिप्पणी को ‘‘तोड मरोडकर और गलत ढंग से पेश किया गया.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें