21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी नहीं आये जोशी के लिए प्रचार करने

कानपुर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी कानपुर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी व वरिष्ठ नेता डॉ मुरली मनोहर जोशी का प्रचार करने के लिए शहर में नहीं आए. कानपुर में आज शाम प्रचार थम जाएगा. प्रचार थमने से एक दिन पहले मोदी ने यहां से 27 किलोमीटर दूर […]

कानपुर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी कानपुर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी व वरिष्ठ नेता डॉ मुरली मनोहर जोशी का प्रचार करने के लिए शहर में नहीं आए.

कानपुर में आज शाम प्रचार थम जाएगा. प्रचार थमने से एक दिन पहले मोदी ने यहां से 27 किलोमीटर दूर उन्नाव के अलावा पडोसी जिलों महोबा, फतेहपुर, झांसी में प्रचार किया लेकिन उन्होंने कानपुर की तरफ झांका तक नहीं. इस बारे में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना है कि जब मोदी पडोस की अकबरपुर लोकसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह भोले का प्रचार करने आये थे तो उन्होंने जोशी का भी प्रचार कर दिया था। लेकिन सच्चाई यह है कि उस सभा में मोदी ने केवल भोले के लिये ही वोट मांगे थे. वहीं एक दूसरे नेता का कहना है कि पिछले साल अक्टूबर 2013 में मोदी ने उत्तर प्रदेश में अपनी पहली रैली कानपुर में की थी तो कानपुर को उसका कोटा मिल गया था. गौरतलब है कि जब अक्टूबर में मोदी ने रैली की थी उस वक्त यह तय नहीं था कि कानपुर से कौन चुनाव लडेगा.

यही नहीं जब तक जोशी ने ‘‘मोदी की लहर नहीं बल्कि भाजपा की लहर ’’वाला बयान भी नहीं दिया था. तब तक शहर में जो भी पोस्टर या होडिंग लगी थी उसमें केवल जोशी की ही तस्वीर होती थी और जोशी के नाम पर भाजपा के लिये वोट मांगे जा रहे थे. लेकिन इस बयान के बाद बवाल उठने पर रातों रात शहर में मोदी और जोशी के गले मिलते हुए की तस्वीरों वाली होर्डिंग लग गयी. इसके विपरीत समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, बसपा प्रत्याशी के पक्ष में पार्टी सुप्रीमो मायावती आ चुकी हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज शाम कानपुर आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें