कानपुर:शहर में आज सुबह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में होने वाली मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की रैली रद्द कर दी गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह का कल देर रात निधन हो जाने के कारण ऐसा करना पड़ा.
शहर से लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल के समर्थन में आज सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को यहां परेड मैदान में रैली का को संबोधित करना था. इसी बीच मुख्यमंत्री आवास से खबर आयी कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई का निधन हो गया है. इसके बाद करीब 11 बजे मंच से अग्रवाल ने यह घोषणा की कि परिवार में निधन के कारण मुख्यमंत्री वहां जा रहे हैं और आज की सभा निरस्त की जाती है.
85 वर्षीय रतन सिंह की अंत्येष्टि आज उनके पैतृक निवास इटावा के सैफई में होगी. रतन सिंह ने 24 अप्रैल को सैफई के ब्लाक परिसर में मतदान किया था. आज उनकी अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए लखनऊ से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव, सीएम के छोटे भाई प्रतीक यादव तथा उनकी पत्नी अपर्णा एक साथ सैफई रवाना हो गए.