मुजफ्फरनगर : अपने माता-पिता से दो लाख रुपया लाने में विफल रहने पर एक महिला की उसकी पति और उसके देवर ने कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी.पीडिता फतमा का निकाह 12 साल पहले अजमत अली से हुआ था और इनके दो बच्चे हैं. ससुराल में कल पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी गयी.
पुलिस ने बताया कि अजमत और उसके भाई हसमत के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है औ वे फरार हैं. उन पर आरोप है कि वे फतमा पर अपने माता-पिता से रुपया लाने का दबाव बना रहे थे.
पीडिता के भाई हसन ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि अजमत और उसके भाई ने उनकी बहन की पीट पीट कर हत्या कर दी और वे पिछले कुछ समय से रुपये की मांग कर रहे थे.पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है.