नयी दिल्ली/लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनुबंध पर नियुक्त स्कूल शिक्षकों को धमकी देने के मामले में चुनाव आयोग ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव को ‘चेतावनी’ देकर छोड़ दिया. मुलायम ने शिक्षकों को धमकी दी थी कि वे लोकसभा चुनाव में सपा के लिए वोट करें वरना उनकी नौकरी स्थायी करने का फैसला वापस ले लिया जायेगा.
चुनाव आयोग ने यह फैसला तब किया जब मुलायम ने आश्वासन दिया कि वह अपने चुनाव प्रचार अभियान में शिक्षा मित्रों यानी अनुबंध पर नियुक्त प्राथमिक स्कूल शिक्षकों का जिक्र नहीं करेंगे. आयोग ने कहा कि इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि मुलायम ने विवादित बयान दिया और आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन किया. आदेश में कहा गया है, ‘लिहाजा, अब आयोग उन्हें चेतावनी देता है कि वह भविष्य में सावधान रहें. आयोग अपेक्षा करता है कि वह चुनाव प्रचार के दौरान ऐसा कोई बयान नहीं देंगे जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हो.’