22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी के रोड शो का स्वत: संज्ञान ले आयोग : मायावती

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमों मायावती ने चुनाव आयोग से मांग की है कि जहां कल एक तरफ छठे चरण का पूरे देश और उप्र में मतदान हो रहा था और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी द्वारा वाराणसी में जिस अंदाज में रोडशो करते हुए नामांकन किया गया […]

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमों मायावती ने चुनाव आयोग से मांग की है कि जहां कल एक तरफ छठे चरण का पूरे देश और उप्र में मतदान हो रहा था और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी द्वारा वाराणसी में जिस अंदाज में रोडशो करते हुए नामांकन किया गया उसका आयोग स्वत: संज्ञान ले.

मायावती ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि कल जिस ढंग से नरेंद्र मोदी के नामांकन और रोड शो को लेकर मीडिया के जरिए भाजपा की पूरे देश में एक तरफा हवा बनाई गयी वह उचित नहीं था. निर्वाचन आयोग को चाहिए कि वह इसका स्वत: संज्ञान लें.उन्होंने कहा कि वाराणसी में नरेन्द्र मोदी का रोड शो जनहित में नहीं था. उसके खिलाफ सख्त कदम उठाये जाने चाहिये.मायावती ने कहा कि कल वाराणसी में नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर काफी गलत प्रचार प्रसार किया गया जबकि वास्तविकता यह है कि रोड शो में स्थानीय कम बाहरी लोग ज्यादा थे.

उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया के जरिए भाजपा ने मोदी के रोड शो को काफी बढा चढाकर प्रचारित कराया जिससे अगले चरणों के मतदान में विशेष रुप से पूर्वाचल में भाजपा को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके जबकि ऐसा नहीं होगा.मायावती ने यह भी कहा कि चर्चा यह भी है कि मीडिया के जरिए भाजपा, कांग्रेस तथा सपा ने चुनावी हवा बनाने के लिए पूंजीपतियों और औद्योगिक घरानों द्वारा काफी खर्च किया जा रहा है.

मायावती ने आरोप लगाया कि भाजपा के समर्थन में पूंजीपतियों की मदद से मीडिया के जरिये जबर्दस्ती हवा बनाने की कोशिश की जा रही है. विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि अगर वे सत्ता में आये तो अपने मददगार पूंजीपतियों के फायदे के लिये नीतियां बनाएंगे, लिहाजा लोगों को बहुत सोच-समझकर मतदान करना चाहिये, वरना देश बहुत पिछड जाएगा.

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में तीन चरणों का मतदान बाकी है और समाजवादी पार्टी (सपा) तथा भाजपा इसे हिन्दू-मुस्लिम रंग देने की कोशिश कर सकती हैं.उन्होंने कहा ‘‘मैं चुनाव आयोग से आग्रह करती हूं कि वह ना सिर्फ वाराणसी, बल्कि पूर्वाचल के सभी मंदिरों और मस्जिदों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे. इन धर्मस्थलों की हिफाजत की जिम्मेदारी राज्य पुलिस के हाथों में नहीं बल्कि केंद्रीय बलों के हवाले होनी चाहिये. अगर वाराणसी में कोई हरकत होती है तो उसका असर पूरे देश पर पडेगा.’’ मायावती ने कहा कि कांग्रेस अपने प्रधानमंत्री पद के अघोषित उम्मीदवार राहुल गांधी को जबकि भाजपा अपने घोषित प्रत्याशी मोदी को सामने रखकर चुनाव लड रही है. मोदी को अगर उत्तर प्रदेश से चुनाव लडना ही था तो उन्हें राहुल के खिलाफ लडना चाहिये था.

मायावती ने कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते. उनसे जब उत्तर प्रदेश नहीं संभल रहा है तो वह देश कैसे सम्भालेंगे.मुसलमानों को आरक्षण देने के कांग्रेस के वादे के बारे में पूछे जाने पर बसपा अध्यक्ष ने कहा कि यह पार्टी मुस्लिमों को बरगला रही है. उन्होंने कहा ‘‘वर्ष 1995 में बसपा ने सबसे पहले पिछडे मुसलमानों को आरक्षण दिया था.

अगर कांग्रेस को मुसलमानों को वाकई आरक्षण देना ही था तो उसे पहले ही दे देना चाहिये था. दरअसल उसे मुसलमानों के हितों का कभी ख्याल ही नहीं था.’’ मायावती ने विश्वास जताया कि प्रदेश में कल हुए लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बसपा ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेगी. उन्होंने दावा किया कि ना सिर्फ दलित बल्कि अन्य पिछडे वर्ग, मुसलमान और अगडी जातियों के गरीब लोग भी बसपा को ही वोट दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें