सीतापुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के गुजरात मॉडल को धोखा करार देते हुए कहा कि भाजपा को पहले यह बताना चाहिए कि यह मॉडल है क्या. मुख्यमंत्री ने आज यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, भाजपा वाले गुजरात मॉडल लेकर आए हैं…क्या है पता नहीं…कितने लोग जानते है…यह धोखा है.
मोदी पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि वह भाजपा के नहीं विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बजरंग दल के उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा, भाजपा के पास कोई मुद्दा और कार्यक्रम नहीं है और इसलिए अब वे 2जी, 3जी और अब जीजाजी की बात कर रहे हैं इनके बारे में आप लोगों में से कितने लोग जानते है….क्या यही मुद्दे हैं जिन पर चुनाव लडा जा रहा है.
अखिलेश ने भाजपा और कांग्रेस को एक ही सिक्के का दो पहलू बताते हुए कहा कि एक के जमाने में 2जी घोटाले की शुरुआत हुई और दूसरे के राज्य में 3जी. भाजपा के बहुमत के दावे पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से कितनी सीट मिल रही है…वे देश में कहीं है नहीं फिर वे सीटे कहां से लायेंगे. अखिलेश ने उत्तर प्रदेश में सपा और देश में तीसरे मोर्चे के दलों को ज्यादा सीटे मिलने का भरोसा जताते हुए कहा कि सरकार तीसरे मोर्चे की बनेगी.