रायबरेली : कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज विपक्षी दलों पर अपने परिवार को जलील करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जितना गिराने की कोशिश की जाएगी यह परिवार उतनी ही मजबूती से उठेगा.प्रियंका ने हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के सोरा में आयोजित चुनाव सभा में कहा कि ‘‘आज कैसी राजनीति हो रही है. मेरे परिवार को जलील किया जा रहा है. मेरे पति के बारे में बोला जाता है. मुझे दुख होता है.
जितना गिराने की कोशिश करेंगे, हम उतनी ही मजबूती से उठेंगे.जितना जलील करेंगे, उतनी ही दृढता से हम लडेंगे. हमने इंदिरा जी से सीखा है कि दिल का इरादा मजबूत होता है तो मजबूती आती है.’’ अपनी मां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के दौरे के दूसरे दिन प्रियंका ने कहा ‘‘मेरे परिवार पर लगातार हमले हो रहे हैं जिनका हम दृढता से जवाब देंगे.’’ प्रियंका ने कहा ‘‘हमारे देश में जो चुनाव हो रहा है, उसमें विकास की बात नहीं की जा रही है. चुनाव विकास पर और जनता की जरुरतों पर आधारित होने चाहिये.
नवजवानों को रोजगार कैसे दिया जाए, इस पर चुनाव होना चाहिये. इसके बजाय आपको दूसरी बातों में उलझाया जा रहा है. साम्प्रदायिकता और जातीय आधार पर जहर घोला जा रहा है. बांटने की राजनीति की जा रही है. पूरी उम्मीद करती हूं कि आप सोनिया जी का समर्थन करेंगे लेकिन मैं चाहती हूं कि आप अपने देश के लिये वोट दें.’’ उन्होंने लोगों से पूछा ‘‘आप कैसा देश चाहते हैं. बुद्ध महात्मा का देश चाहते हैं, जहां हिन्दू-मुस्लिम सिख ईसाई सब एक होते हैं, या ऐसा देश जहां जाति धर्म के नाम पर लोगों को बांटा जाता है.’’
प्रियंका ने कहा ‘‘यह चुनाव का समय है और तमाशा शुरु हो गया है. सब अपनी-अपनी बात करते हैं. हमें आपसे मांगना कुछ अच्छा नहीं लगता. मेरे परिवार को आप लोगों ने बहुत कुछ दिया और मेरी मां को भी बहुत दिया. हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल पाए, यह हमारी खुशकिस्मती है.’’ उन्होंने कहा ‘‘आपसे जो प्रेम मिलता है वह काफी है. आज के हालात देख रहे हैं, देश में क्या हो रहा है. कैसी राजनीति सामने आ रही है. यह ऐसा देश जिसकी पहचान उसकी उदारता से है. देश ने मेरी मां को अपनाया. वह यहां पैदा नहीं हुईं. आप लोगों ने अपनाया. यह ऐसा देश है.’’ प्रियंका ने कहा कि सोनिया ने रायबरेली का विकास किया है और तरक्की का यह दौर आगे भी जारी रहेगा, ऐसी उम्मीद है.